बरेली, जनवरी 12 -- शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार से सभी माध्यमिक विद्यालयों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्री बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। यह परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 12 जनवरी से 19 जनवरी तक सुबह 10 से दोपहर 1.15 बजे तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 जनवरी से 21 जनवरी तक इसी समय पर होगी। सोमवार को हाईस्कूल का गणित, गृहविज्ञान की परीक्षा होगी, जबकि इंटरमीडिएट में गणित, जीव विज्ञान, भौतिक एवं जलवायु, पशुपालन, व्यवासायिक अध्ययन ट्रेड-03, संस्कृत, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान की परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी को परखने के लिए सोमवार से भी ...