बरेली, नवम्बर 13 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा में इस साल फिर से बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हाईस्कूल में इस बार कुल 49,977 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं, जिनमें 27,528 बालक और 22,449 बालिकाएं शामिल हैं। पिछले वर्ष यह संख्या 50,112 थी, जिनमें 27,769 बालक व 22,342 बालिकाएं थीं। इस प्रकार, कुल परीक्षार्थियों में हल्की कमी आने के बावजूद छात्राओं की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। इसी तरह इंटरमीडिएट में भी पंजीकरण के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिला है। इस बार 42,158 परीक्षार्थियों में 23,654 बालक, 18,503 बालिकाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं पिछले साल 41,909 परीक्षार्थियों में 23,211 बालक और 18,698 बालिकाएं थीं। अधिकारियों ने बताया कि बेटियों के लगातार बढ़ते नामांकन से प्रदेश में शिक्षा के ...