प्रयागराज, अप्रैल 25 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में प्रदेशभर के 75 जिलों में से आगरा के सर्वाधिक छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है तो वहीं इंटर में अमेठी के परीक्षार्थी आगे हैं। वैसे तो हाईस्कूल में 90.11 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है लेकिन बोर्ड की ओर से जारी सभी 75 जिलों के परिणाम में आगरा के सर्वाधिक 94.99 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में ओवरऑल पास प्रतिशत 81.15 है लेकिन अमेठी के सर्वाधिक 92.65 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले साल हाईस्कूल में सर्वाधिक भदोही के छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी जबकि इंटर में सबसे अधिक अमरोहा के बच्चे पास थे। इस बार हाईस्कूल में भदोही 14वें स्थान पर है तो इंटर में अमरोहा दूसरे स्थान पर है। 2023 में हाईस्कूल में सर्वाध...