अमरोहा, मार्च 1 -- अमरोहा। शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल की गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 17920 में से 16741 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 1179 परीक्षार्थी नदारद रहे। परीक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। जिले के 71 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्र-छात्राओं की तलाशी ली गई। सचल दल केंद्रों का दौरा करते रहे। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट स्तर से भी सतर्कता बरतने के साथ ही कंट्रोल रूम से भी नजर रखी गई। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर तैनात रहे। डीआईओएस विष्णु प्रताप सिंह के मुताबिक सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई है। स्टेट पर्यवेक्षक भी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे ...