बुलंदशहर, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में समय कम रह गया है। मंगलवार को डीएम ने अफसरों के साथ बैठक कर परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षाओं को कराने के निर्देश दिए। 110 परीक्षा केंद्रों को सात जोनल में बांटा गया है। डीएम ने कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम के बारे में अफसरों से जानकारी लेकर सुरक्षा बरतने के लिए कहा है। मंगलवार को नगर के डीएम रोड स्थित लालता प्रसाद सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। यूपी बोर्ड से केंद्र व्यवस्थापकों के लिए जो गाइड लाइन है वह उसी के अनुरूप परीक्षाओं को कराएं। परीक्षा केंद्रों का वातावरण भयमुक्त हो और परीक्षार्थियों को ...