मऊ, मार्च 6 -- मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को दोनों पालियों में सख्ती के कारण 177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम पाली में 46 और द्वितीय पाली में 131 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में पंजीकृत 2216 परीक्षार्थियों में 2039 ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान डीआईओएस, बीएसए समेत सभी सचल दस्तों ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में होते पाया। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लक्ष्य को लेकर की गई तैयारियों के बीच बुधवार को भी परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की मानव विज्ञान विषय की परीक्षा में केवल तीन छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जो सभी उपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट के उर्दू विषय में पंजीकृत 202 के सापेक्ष 156 ने परीक्षा दी, जबकि 46 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उधर...