कानपुर, दिसम्बर 3 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में वर्ष 2026 में ऐसे विद्यालयों को सेंटर बना दिया है जिसके कैंपस में बैंक, प्रबंधकों व सामान्य लोगों के आवास हैं। प्रबंधकीय विवाद वाले विद्यालय भी सेंटर बनने में सफल हो गए हैं। एक ही सेंटर पर 30-40 विद्यालयों के सेंटरों ने भी संकट खड़ा कर दिया है। इससे पेपर की सुरक्षा को संकट हो जाता है। टौंस चौराहा स्थित एक विद्यालय के कैंपस में बैंक और मार्केट है। फिर भी इसे सेंटर बना दिया गया। इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। इटरा स्थित एक विद्यालय के अंदर एक आवास है जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। फिर भी इसे सेंटर बनाया गया है। आवास कैंपस के अंदर ही है लेकिन विद्यालय का नहीं है। रमईपुर स्थित एक विद्यालय के पीछे बाउंड्री ही नहीं है। बोर्ड के मानकों में ब...