बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में केंद्रों के निर्धारण की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। जिले के सभी 421 स्कूलों द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं को बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, मगर इनमें अभी कुछ स्कूल ऐसे हैं जिनके द्वारा काफी धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। टीमों द्वारा स्कूलों में पहुंचकर डाटा भरवाया जा रहा है। डीआईओएस ने ऐसे स्कूलों को सख्त चेतावनी देकर तत्काल डाटा भरने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं, इन्हें लेकर अब जिले में तैयारी शुरू हो गई हैं। बोर्ड ने गत दिनों केंद्र निर्धारण नीति जारी कर केंद्र बनाने की प्रकि्रया शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिले में करीब एक माह से स्कूलों की जियो टै...