मुरादाबाद, मार्च 6 -- यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में गुरुवार को फिजिक्स के सवालों ने बच्चों को काफी देर तक उलझाए रखा। इसके अलावा इंटर में संगीत के साथ ही मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र व तर्कशास्त्र की परीक्षा थी। इंटर में कुल 1334 बच्चों ने परीक्षा से किनारा किया। दोनों पालियों में सिर्फ इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। पहली पाली में इंटरमीडिएट संगीत में पंजीकृत 123 में से 121 छात्रों ने परीक्षा दी। दो छात्र अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र, तर्कशास्त्र की परीक्षा हुई। इसमें पंजीकृत 23891 में से 22559 ने परीक्षा दी। इस दौरान 1332 बच्चे अनुपस्थित रहे। आईसीएसई हिंदी का आसान पेपर देख खुश हुए बच्चे आईसीएसई (इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) बोर्ड हाईस्कूल में गुरुवार को हिंदी का पेपर हुआ। जिले म...