प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले के 200 केंद्रों पर कराई जा रही परीक्षा में सोमवार को पहली पाली में 46750 और दूसरी पाली में 7536 परीक्षार्थी शामिल रहे। इसी तरह पहली पाली में 3940 और दूसरी पाली की परीक्षा में 944 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को पहली पाली में हाईस्कूल के संस्कृत और इंटरमीडिएट के गणित और जीवविज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। पहली पाली में हाईस्कूल के कुल नामांकित 14733 के सापेक्ष 13456 परीक्षार्थियों ने परीक्षा थी जबकि इंटरमीडिएट के कुल नामांकित 35957 के सापेक्ष 33294 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल रहे। इसी तरह दूसरी पॉली की परीक्षा में हाईस्कूल के 48 और इंटरमीडिएट के 8429 परीक्षार्थी शामिल रहे। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद उन्हें केंद्र के अंदर प्रवे...