मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। सूबे में 18 फरवरी से आयोजित यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने परीक्षा वर्ष-2026 के लिए 105 परीक्षा केंद्रों की सूची रविवार रात में जारी कर दी। सभी केंद्रों को upmsp.edu.in पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही ऑनलाइन जारी किए गए परीक्षा केंद्रों पर जिला केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिसंबर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। हालांकि, आपत्ति प्राप्त होने के बाद जिला केंद्र निर्धारण समिति ऑनलाइन जारी किए गए केंद्रों का भौतिक सत्यापक करेगी। त्रुटिपूर्ण केंद्रों में संशोधन आदि किए जाएंगे, जिससे केंद्रों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। जिले राजकीय, वित्तीय सहायता प्राप्त और वित्त विहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।...