सहारनपुर, फरवरी 5 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की 24 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कवायद तेज हो गई हैं। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की तैनाती के लिए विभाग द्वारा कवायद तेज कर दी गई हैं। विभाग द्वारा विद्यालयों से शिक्षकों का ब्यौरा मांगा जा रहा हैं। जिले में हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के 72,573 विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिनके लिए यहां पर 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सहारनपुर में चार हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए तैयारी जोरो से चल रही हैं। विभाग की यह तैयारी बिल्कुल अंतिम चरण में हैं, क्योंकि नौ फरवरी से बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी शुरू होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुर...