कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले चरण में प्रधानाचार्यों को अपने विद्यालय की अवस्थापना सुविधाओं की जानकारी देनी होगी। इसके आधार पर इन्हें अंक दिए जाएंगे। यदि विद्यालय इस रिपोर्ट कार्ड में पास हो जाएंगे तो उन्हें परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से केंद्रों का चयन होगा। विद्यालय के स्तर का आकलन करने के लिए अंक दिए जाएंगे। यदि कोई इंटरमीडिएट स्तर का विद्यालय है तो उसे 20 अंक, हाईस्कूल के लिए 10 अंक, राजकीय के लिए 50 अंक, अशासकीय के लिए 40 अंक, स्ववित्तपोषित के लिए 20 अंक दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाओं के लिए भी अंकों का निर्धारण किया गया है। जिला विद्यालय निरी...