बुलंदशहर, फरवरी 17 -- जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का सोमवार को डीएम ने जायजा लिया। जीआईसी में बनाए गए कंट्रेाल रूम का उन्होंने निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि यूपी बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार जिले में परीक्षाओं को कराया जाए। लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं होगी। डीएम श्रुति ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन, शुचिता एवं सकुशल कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कंप्यूटर टेबल पर उपलब्ध जानकारी के बारे में जानकारी ली। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक टेबल पर संबंधित परीक्षा केंद्र पर कितने कक्षों म...