रामपुर, फरवरी 25 -- माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को सकुशल, शान्तिपूर्ण,नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति का जाएजा लिया। जिलाधिकारी ने राजकीय रजा इंटर कालेज, खुर्शीद इंटर कालेज और मुर्तजा इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी जगह परीक्षा सुचारु रूप से संचालित होती पाई गई। जिलाधिकारी ने परीक्षा ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उप जिला मजिस्ट्रेटों को अपनी-अपनी तहसील के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों के जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपस्थित रहकर परीक्षा को नकलविहीन कराये जाने ...