वाराणसी, दिसम्बर 23 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा-2026 से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाओं में कड़ी निगरानी के इंतजाम किए जा रहे हैं। बोर्ड की मुख्य परीक्षा की तरह की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाएगा। केंद्रों पर छात्रों के साथ ही इस बार परीक्षकों की पहचान के भी प्रबंध किए जा रहे हैं। वाराणसी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं दूसरे चरण में दो से नौ फरवरी तक आयोजित होंगी। प्रयोगात्मक परीक्षा से पहले बोर्ड की तरफ से स्कूलों को प्रयोगात्मक सामग्री भेजी जाएगी। डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिए हैं। इस साल जिले में प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए 200 से ज्यादा सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही सभी केंद्रों पर बाह...