बुलंदशहर, मार्च 2 -- बुलंदशहर। जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शांतिपूर्वक चल रही हैं। शनिवार को केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पेपर हुए। डीआईओएस ने केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कराई। परीक्षाओं में 2150 परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया है। केंद्रों पर किसी भी प्रकार की कोई सूचना कंट्रोल पर नहीं आई। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाओं को कराया जा रहा है। शनिवार को जिले के सभी 110 केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल गणित विषय का पेपर हुआ इसमें 31,045 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इसमें 29,541 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1,504 अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट व्यवसायिक वर्ग का पेपर हुआ इसमें 756 पंजीकृत थे 728 ने परीक्षा दी और 28 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा दूसरी पाली में...