बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाओं को कराने के लिए केंद्रों के निर्धारण की तैयारी शुरू हो गई है। केंद्रों पर छात्रों के पहुंचने के लिए इस बार नया प्रयोग कर रहा है, यूपी बोर्ड की एप पर उन्हें केंद्रों का रास्ता ऑनलाइन मिल जाएगा। जिले के सभी कॉलेजों की जियो टैगिंग बोर्ड द्वारा कराई जा रही है, इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। केंद्रों की पूरी भौगोलिक स्थिति अपलोड की जा रही है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं के लिए जिले में केंद्रों का निर्धारण तेजी से किया जा रहा है। गत दिनों आदेश के आने के बाद अब डीआईओएस द्वारा केंद्रों की रिपोर्ट बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करने की तैयारी है। जिले की बात करें तो यहां पर एडेड, सेल्फ फाइनेंस और राजकीय कॉलेजों की संख्या 421 प...