मेरठ, जुलाई 23 -- मेरठ। यूपी बोर्ड में वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 26 जुलाई को होने जा रही है। परीक्षा के लिए जनपद स्तर पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है। मेरठ जिले में कंट्रोल रूम भी तैयार किए जा चुके हैं। परीक्षा केंद्र पर किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। साथ ही परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम के डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जायेंगी। सम्बंधित प्रधानाचार्य परिषद् की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र डाउनलोड कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए सम्बंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षार्थी ...