मऊ, जून 9 -- मऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट एवं कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन फार्म सिर्फ दो दिन और होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारिख 10 जून है। बोर्ड की वेबसाइट पर 10 जून के बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं होंगे। डीआईओएस बीपी सिंह ने बताया कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेंट एवं कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन फार्म 19 मई भरें जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जून निर्धारित है। परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुए एक विषय में, कंपार्टमेंट के अंतर्गत परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए दो विषयों में से केवल एक विषय की परीक्षा में सम्मलित हो सकेगा। परीक्षा शुल्क 256 रुपये निर्धारित है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक की होगी।

हिंदी हिन्दुस...