प्रयागराज, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में सम्मिलित 25,98,560 परीक्षार्थियों में से 162128 (7.69 प्रतिशत) मेधावी ससम्मान पास हुए हैं। इनमें 61552 छात्र और 100576 छात्राएं शामिल हैं। हालांकि 2024 की तुलना में ससम्मान पास होने वाले मेधावियों की संख्या में कमी आई है। इंटर में पिछले साल 10.79 प्रतिशत, जबकि 2023 में 8.25 फीसदी परीक्षार्थी ससम्मान पास हुए थे। वहीं प्रथम श्रेणी में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इस साल वृद्धि हुई है। इस साल 873994 (41.45 प्रतिशत) विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 39 फीसदी और 2023 में 36.17 प्रतिशत को प्रथम श्रेणी में सफलता मिली थी। 44.02 फीसदी विद्यार्थियों को सेकेंड डिवीजन इंटर में 928247 (44.02 प्रतिशत) परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली है। ...