गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। गोरखपुर जिले में इंटरमीडिएट में 84.07 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 91.17 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इंटर में रामसखी रामनिवास बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज भरौली की छात्रा हर्षिता दूबे ने 91.40 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज आर्यनगर की उम्मे कुलसुम फातमा व कमला सिंह इंटर कॉलेज सहजनवा की अनन्या मोदनवाल ने संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। दोनों को 94.83 प्रतिशत अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में शबनम मेमोरियल इंटर कॉलेज बड़हलगंज के आलोक निषाद व विमल मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोरखपुर की अपूर्वा त्रिपाठी ने 90.80 प्रतिशत अंकों के सा...