संभल, जनवरी 13 -- यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और सभी विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ही संपन्न कराई जाएं। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दूसरे चरण में 2 से 9 फरवरी के बीच होंगी। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि परीक्षा से संबंधित सभी दस्तावेज और उत्तर पुस्तिकाएं कम से कम एक वर्ष तक सुरक्षित रखी जाएं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले में कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल के 27,786 और इंटरमीडिएट के लगभग 23...