कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एआई से तैयार कम्प्यूटर सेंटर लिस्ट फेल हो गई। नगर में 90 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए 117 सेंटर बनाए गए हैं। अंतिम दिन तक 114 शिकायतें सिर्फ इस बात को लेकर हैं कि उनका परीक्षा केंद्र मानक से दूर बना दिया गया। बालकों के लिए 15 और बालिका के लिए 07 किमी से दूर सेंटर नहीं बनाए जा सकते। शिकायत दर्ज कराने के अंतिम दिन कुल 161 आपत्तियां दर्ज कराई गईं। जिन विद्यालयों के नाम सेंटर लिस्ट में थे उनमें से 08 ने कह दिया कि संसाधन के अभाव में या अन्य कारणों से वह अपने विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाना चाहते हैं। इसके विपरीत 26 विद्यालयों ने अपना सेंटर बनाने का आग्रह किया है। इनका कहना है कि उनके पास संसाधन पर्याप्त हैं। परीक्षा केंद्र दूर बनाए जान...