शाहजहांपुर, मार्च 4 -- जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षाएं जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी में संपन्न कराई जा रही है।जिसको लेकर राजकीय इंटर कॉलेज में बने कन्ट्रोल रुम से भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र की निगरानी कराई जा रही है। मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की विज्ञान की परीक्षा में 40974 रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं में से 37783 ने परीक्षा दी, 3191 ने पेपर छोड़ दिया। इण्टरमीडिएट की लेखाशास्त्र, फारसी में 373 में से 357 छात्र-छात्राओं ने हाजिरी दर्ज कराई, 16 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी शिफ्ट में 10वीं के 222 पंजीकृत में से 201 ने कृषि विज्ञान का पेपर दिया। 21 ने परीक्षा नहीं दी। 12वीं की अर्थशास्त्र के पेपर में 3420 में से 3224 परीक्षार्थियों उपस्थित रहे, 196 गैर हाजिर हुए। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपू...