लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9 और 11 वीं के छात्रों का अग्रिम पंजीकरण शुरू कर दिया। साथ ही वर्ष 2026 की कृषि भाग-एक की परीक्षा में शामिल होने वाले 11 वीं के छात्रों का अंग्रिम पंजीकरण आवेदन वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आवेदन परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र चालान के जरिये कोषागार में जमा किया जाएगा। डीआईओएस राकेश कुमार ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किये हैं कि छात्रों के नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, चयनित विषय को अच्छी तरह से जांच करके के बाद ही वेबसाइट पर अपलोड करें। विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरण में किसी भी प्रकार की गलती होने पर स्कूल के कक्षाध्यापक व प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। डीआईओएस ने बताया कि कक्षा-9 और 11 में दा...