सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से जिले में 89 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। प्रारंभिक सूची में 88 केंद्र बनाए गए थे, जिन पर विभिन्न विद्यालयों और अभिभावकों की ओर से 86 आपत्तियां दर्ज की गई थीं। सबसे अधिक आपत्तियाँ केंद्रों की दूरी को लेकर थीं। कई विद्यालयों ने यह भी बताया कि उनके यहां मूलभूत सुविधाएं और आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उन्हें परीक्षा केंद्र न बनाया जाए। सभी शिकायतों और आपत्तियों की जांच जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की गई। समिति ने हर केंद्र की वास्तविक स्थिति का परीक्षण किया। जांच पूरी होने के बाद विभाग ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी की, जिसमें कुछ संशोधन किए गए और कुल संख्या बढ़ाकर 89 कर दी गई। जिले म...