शाहजहांपुर, फरवरी 14 -- यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं 9 फरवरी से चल रही है, जोकि 16 फरवरी को खत्म होगी। शुक्रवार को भी जिले में 79 परीक्षा केंद्रों पर 15 विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई गई। जिनमें पंजीकृत 8537 परीक्षार्थियों में 8278 ने परीक्षा दी और जबकि 259 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान आदि विषयों की परीक्षा हुई। परीक्षा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने को 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गई। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की वॉचिंग राजकीय इंटर कॉलेज स्थित कन्ट्रोल रूम से निरंतर की जा रही है। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...