प्रयागराज, मार्च 3 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव ने सोमवार को प्रथम पाली की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान प्रयागराज और प्रतापगढ़ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सूरजदीन भगवानदीन यादव इंटर कॉलेज पचदेवरा अटरामपुर में केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की कार्यशैली बहुत संदिग्ध एवं अनुचित मिलने और व्यापक अनियमितताओं को देखते हुए परीक्षा केंद्र को आगामी वर्षों की परीक्षाओं के लिए डिबार करने के निर्देश दिए। यहां ऑनलाइन केंद्र निर्धारण के समय 723 धारण क्षमता के सापेक्ष 622 परीक्षार्थी आवंटित थे। बाद में 1059 परीक्षार्थी आवंटित कर दिए गए। धारण क्षमता के सापेक्ष इतने अधिक संख्या में परीक्षार्थियों के आवंटन से परीक्षार्थियों को ...