भदोही, अक्टूबर 15 -- भदोही, संवाददाता। पंचायत चुनावों को देखते हुए यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आशा है कि जिले में भी 25 अक्तूबर के बाद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। फरवरी अथवा मार्च में परीक्षा हो सकती है। बता दें कि छात्र-छात्राओं की संख्या में लगातार कमी आ रही है। 2024 में 57 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 2025 में 55 हजार 207 रहे। अब 2026 में यह संख्या घटकर 54 हजार 879 रह गई है। पिछले साल से करीब 328 छात्र-छात्राएं इस बार कम हो गए हैं। जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित समेत कुल 193 माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज संचालित होते हैं। हर साल माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से फरवरी-मार्च में बोर्ड परीक्षा कराई जाती है। 2024-25 सत्र की ...