बुलंदशहर, जनवरी 28 -- यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराने के लिए जिले में तैयारियां शुरू पूरी हो चुकी हैं। फरवरी माह के पहले सप्ताह में इंटर के छात्रों की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। जिले की सातों तहसीलों में यूपी बोर्ड ने 209 परीक्षा केंद्र बना दिए हैं इन पर करीब 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आदेश दिए हैं। परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी रहेगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए मेरठ के विभिन्न स्कूलों से परीक्षक आएंगे इनके द्वारा परीक्षार्थियों से सवाल पूछे जाएंगे। बोर्ड से जल्द परीक्षकों की सूची विद्यालयवार मिल जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से आरंभ हो रही हैं परीक्...