बुलंदशहर, दिसम्बर 1 -- यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराने के लिए बोर्ड से अनंतिम सूची सोमवार को जारी हो गई है। जिले की सातों तहसीलों के 115 कॉलेजों को केंद्र बनाकर भेजा गया है। जिले के करीब 40 राजकीय कॉलेजों को भी इस सूची में रखा है, मगर कुछ ही कॉलेजों में परीक्षा कराने की व्यवस्थाएं हैं। बोर्ड ने यह सूची ऑनलाइन भेजी है पहले जिले के सभी कॉलेजों की मूलभूत सुविधाओं का डाटा अपलोड किया गया था इसके बाद यह सूची आई है। चार दिसंबर तक सूची पर आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2026 की परीक्षाएं 18 फरवरी से आरंभ हो रही हैं। जिले में परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। गत दिनों जिले के सभी राजकीय, एडेड माध्यमिक व प्राइवेट कॉलेजों की मूलभूत सुविधाओं का डाटा ...