प्रयागराज, अगस्त 4 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थी के रूप में देने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के अग्रसारण केंद्रों पर पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है। प्रधानाचार्य व्यक्तिगत परीक्षार्थियों से मिले शुल्क दस अगस्त तक कोषागार में जमा करेंगे और 16 अगस्त की रात 12 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं से शुल्क लेने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राओं के विवरण अपलोड करने की आखिरी तारीख 20 अगस्त है। हालांकि प्रदेश के विभिन्न जिलों में बाढ़ के हालात को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...