गोरखपुर, मई 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट-कम्पार्टमेंट तथा इंटरमीडिएट की कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मई से शुरू की जा रही है। यह प्रक्रिया परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 जून की मध्यरात्रि 12 बजे तक संचालित होगी। हाईस्कूल के परीक्षार्थी एक विषय में इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं। इसके लिए परीक्षा शुल्क 256.50 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, इंटरमीडिएट के मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि व व्यावसायिक वर्ग के परीक्षार्थी किसी एक विषय में कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसका शुल्क 306 रुपये है। शुल्क कोषागार में चालान के माध्यम से संबंधित मानक मदों में जमा करना होगा। चालान की मूल प्रति के साथ आवेदन की प्रिंट ...