बुलंदशहर, फरवरी 17 -- जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं को कराने के लिए तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। शासन ने परीक्षाओं पर निगरानी के लिए मंडलीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। हापुड़ के डायट प्राचार्य जितेंद्र कुमार को जिले का पर्यवेक्षक बनाया गया है उनकी निगरानी में सभी परीक्षाओं को कराया जाएगा। डीएम आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेंगी। परीक्षाओं को कराने के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के शुरू होने में सात दिन का समय शेष रह गया है। अफसरों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सातों तहसीलों में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन पर 87,493 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ...