शाहजहांपुर, मार्च 10 -- यूपी बोर्ड की जनपद में 24 फरवरी से शुरू हुई, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 मार्च को संपन्न होने जा रही है। जोकि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में कराई जा रही है। सोमवार को भी जिले प्रथम पाली में हाईस्कूल का चित्रकला व रंजन कला में पंजीकृत 36897 परीक्षार्थियों में 33985 ने परीक्षा छोड़ी, जबकि 2912 गैरहाजिर रहे। इंटरमीडिएट का व्यावसायिक विषय में पेपर में पंजीकृत 321 परीक्षार्थियों में 311 ने परीक्षा दी। 10 गैरहाजिर रहे। दोपहर में दो बजे से परीक्षा केंद्रों पर द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट का भूगोल व कृषि पेपर कराया गया। जिसमें पंजीकृत 2836 परीक्षार्थियों में 2714 परीक्षा देने आए, जबकि 122 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस हरिवंश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षाएं चल रही है। कन्ट्रोल रुम ...