सहारनपुर, मार्च 1 -- सहारनपुर शुक्रवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। दोनों कक्षाओं के 2797 विद्यार्थियों के मुकाबले 2703 ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 94 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा को संपन्न कराया जा रहा हैं। बता दें कि हाइस्कूल के विद्यार्थियों के लिए संगीत गायन की परीक्षा में कुल 144 विद्यार्थियों का पंजीकरण था, लेकिन इनमें से पांच विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, इंटरमीडिएट की गृहविज्ञान परीक्षा में 1581 विद्यार्थियों ने भाग लिया और 61 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे, इसके अलावा इंटर के 983 विद्यार्थियों ने कृषि शस्य विज्ञान की परीक्षा दी, जबकि 28 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा का आयोजन कड़ी निगरानी के बीच किया जा रहा ह...