लखनऊ, फरवरी 23 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। लखनऊ में आदर्श कारागार समेत 127 केन्द्रों पर 103778 परीक्षार्थी शामिल होंगे। तीन स्तर पर पहरेदारी के लिए पुलिस के अलावा 5 जोनल, 14 सेक्टर समेत 126 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। माल, मलिहाबाद व काकोरी समेत करीब दर्जन भर संवेदशील केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। शिक्षा विभाग के छह सचल दल केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर नकलचियों पर नजर रखेंगे। रात में प्रत्येक केन्द्र की निगरानी के लिए 23 टीमें गठित की गई हैं। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से परीक्षा केन्द्रों की हर गतिविधि की लाइव निगरानी होगी। डीआईओएस ने रविवार को सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल अध्यादेश के तहत सुचिता और पारदर्शिता के साथ नकलविहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए...