बुलंदशहर, फरवरी 24 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट वर्ष 2025 की परीक्षाओं का सोमवार से बिगुल बज गया। जिले में 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं शुरू हुई। केंद्रों पर किसी भी प्रकार का कोई प्रकरण सामने नहीं आया। पहले ही दिन हिंदी विषय से बड़ी संख्या में 3,378 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन के केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए थे, तो नकल माफियाओं के हौसले पूरी तरह से पस्त हो गए। केंद्रों पर कोई नकलची व मुन्ना भाई नहीं पकड़ में आया। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट केंद्रों पर नजर बनाए रहे। दोनों पालियों की परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों का डीआईओएस विनय कुमार ने फूल बरसाकर स्वागत किया गया। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ व वायस रिकार्डर लगाए ...