मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ, संवाददाता। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी करने के साथ ही तैयारियां भी तेज की जा रही है। सीसीवीटी वायस रिकॉर्डिंग कैमरों की निगरानी में होने वाली बोर्ड परीक्षा में इस बार उत्तर पुस्तिकाओं का ले आउट भी परिवर्तित किया है। ताकि शत-प्रतिशत नकल विहीन परीक्षा हो सके। नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए बोर्ड ने सख्त कदम उठाए हैं। नकल माफिया इस बार कापियों की अदला-बदली, पेज हटाने एंव फर्जी कापियां भी नहीं लगा सकेंगे। दरअसल इस बार नए फॉर्मेट में उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। इनका अलग-अलग कलर कोड होने के साथ ही हर पेज पर बोर्ड का मोनोग्राम और सिलाई-ब्राउंड पेजों पर क्रम संख्या भी दर्ज होगी। अब तक परीक्षार्थी चौड़ाई वाली कॉपियों पर लिखते आए हैं, लेकिन इस बार लंबाई के ले आउट वाली उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। जिला विद्याल...