फतेहपुर, नवम्बर 22 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025-26 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी विषयों के मॉडल पेपर जारी किए हैं। ये मॉडल पेपर विभागीय पोर्टल पर अपलोड किए गए हैं। जिन्हें छात्र-छात्राएं मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार, मॉडल पेपर छात्र-छात्राओं को परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों के स्वरूप और समय प्रबंधन को समझने में मदद करेंगे। इससे छात्र अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे। बोर्ड के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्रार्थना सभा में मॉडल पेपर के प्रति जागरूक करते हुए उसे मोबाइल या कंप्यूटर से अपलोड करने में मदद करने के लिए कहा है। जिससे छात्र-छात्राएं मॉडल पेपर के आधार पर बेहतर तरीके से परीक्षा की...