सहारनपुर, नवम्बर 4 -- आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में जिले से पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में कमी देखने को मिली है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनुसार इस सत्र में कुल 66,732 विद्यार्थी यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, जबकि पिछले वर्ष 72,573 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे। यानी इस बार 5,841 विद्यार्थी कम हुए हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, इंटरमीडिएट स्तर पर विद्यार्थियों की संख्या में सबसे अधिक गिरावट आई है। पिछले वर्ष की तुलना में इंटरमीडिएट में 4,350 विद्यार्थी कम हुए हैं, वहीं हाइस्कूल स्तर पर 1,491 विद्यार्थियों की कमी दर्ज की गई है। इस वर्ष हाइस्कूल में 35,795 तथा इंटरमीडिएट में 30,937 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हालांकि, संख्या घटने के बावजूद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारियों को तेज कर दिया है। विभाग का कहना है कि परीक्षा...