मथुरा, दिसम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की जनवरी माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज के सचिव ने पत्र लिखकर निर्देश दिए कि मुख्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में रखे गए शेष अतिरिक्त आरक्षित प्रश्न पत्रों के साथ वर्ष 2026 की हाई स्कूल/इंटरमीडिएट प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जनपद में शेष अतिरिक्त रिजर्व सेट वीडीपी राजकीय इंटर कालेज में रखे गए हैं। जिले के सभी विद्यालयों में प्रश्न पत्रों का वितरण 22 दिसम्बर से होगा। संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को प्री-बोर्ड परीक्षा के पश्न पत्र उपलब्ध कराये जाएंगे। इस कार्य के लिए राजकीय कालेजों के 6 अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला विद्या...