लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के पंजीकरण एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन करने की व्यवस्था की गई है जो किसी विद्यालय से नहीं जुड़े हैं और निजी रूप से परीक्षा देना चाहते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा के लिए जिले के 23 विद्यालयों को नामांकन और पंजीकरण केंद्र बनाया है। बताते चले इस बार जिले में व्यक्तिगत परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग में 23 पंजीकरण और नामांकन केंद्र बनाए हैं। इन सभी केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा ...