कुशीनगर, मार्च 19 -- कुशीनगर। जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू होगा। इनमें दो केंद्रों पर हाईस्कूल व दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कापियों की जांच होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जिले में 22 राजकीय, 55 एडेड समेत कुल 361 माध्यमिक विद्यालय विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में पंजीकृत 1.14 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा जिले के 155 परीक्षा केंद्रों पर पिछले 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई है। बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य संकलन केंद्र से बोर्ड तक पहुंच गई हैं। बुधवार से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होगा। इसकी तैयारियों के बारे में जानक...