लखनऊ, जनवरी 15 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी कंट्रोल रूम के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट करेंगे। लखनऊ मण्डल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच होंगी। विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने प्रयोगात्मक परीक्षाओं की सतत निगरानी के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निष्पक्ष व पारदर्शी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से इस वर्ष भी डीएम के निर्देशन में परीक्षा केन्द्रों के अनुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ सीसीटीवी लाइव स्ट्रीमिंग युक्त कन्ट्रोल रूम का गठन के निर्देश दिये गए हैं। जेडी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल के सभी छह जिलों के डीआईओएस को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति और कन...