मऊ, फरवरी 5 -- मऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने तेज कर दी है। 24 फरवरी से शुरू होने वाली 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए चार हजार से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की तैयारी है। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी माध्यमिक के अलावा बेसिक के शिक्षक करेंगे। शिक्षकों की विषयवार सूची तैनाती की जा रही है। पोर्टल पर सूची को अंतिम रूप मिलने के बाद शिक्षकों को ड्यूटी जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं जिले के 135 परीक्षा केंद्रों पर कराई जानी हैं। इन केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए जा चुके हैं। अब कक्ष निरीक्षकों को तैनात करने का कार्य हो रहा है। हालांकि, कितने शिक्षक माध्यमिक विद्यालयों के ड्यूटी करेंगे और कितने बेसिक शिक्षा विभाग से लिए जाएंगे, यह अभी ...