सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की प्रारंभिक सूची जारी होने के बाद जिले में कुल 86 आपत्तियां दर्ज की गई हैं। सबसे ज्यादा दूरी को लेकर है, अभिभावकों एवं विद्यालयों का कहना है कि परीक्षा केंद्र 10 से 15 किलोमीटर दूर बना दिए गए हैं, जिससे छात्रों को आवागमन में परेशानी होगी। गुरुवार को आपत्तियां दर्ज कराने का अंतिम दिन था। कई विद्यालयों ने यह भी शिकायत की है कि प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों की कमी है। करीब आधा दर्जन विद्यालयों ने साफ तौर पर बताया कि उनके यहां कक्षों की संख्या कम है, बैठने की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है और पेयजल व शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे केंद्रों पर परीक्षाएं कराना छात्रों के लिए कठिनाई पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि जिले में आगामी बोर्ड ...