बांदा, नवम्बर 16 -- बांदा। संवाददाता फरवरी माह में प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। जिले के 175 विद्यालयों ने बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए अपना डाटा बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया है। सत्यापन के लिए सभी तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें विद्यालयों का सत्यापन करने के बाद 24 तक रिपोर्ट देंगी। 28 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। फिर आपत्तियां मांगी जाएंगी और उनका निस्तारण होगा। जनपद में पिछले वर्ष 65 बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस पर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण केंद्रों में भी इजाफा हो सकता है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने फरवरी माह में प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है क...