मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। गुरुवार को जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि परिषद द्वारा 17 दिसंबर को परीक्षा केंद्रों का आवंटन कर सूची परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है। बताया कि जारी सूची में जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षा केंद्र शामिल हैं। परीक्षा केंद्रों की जानकारी परिषद की वेबसाइट के साथ-साथ व्हाट्सएप ग्रुप एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है। यदि किसी विद्यालय को परीक्षा केंद्र आवंटन या सूची में किसी प्रकार की आपत्ति या त्रुटि प्रतीत होत...